Vinay Patel

Add To collaction

जीवन का महत्व

आओ समझे महत्व जीवन का
शक्ति देता है बदलाव लाने का

कैसे बनाएं लक्ष्य जीवन में अपना
करना चाहते हैं महान कार्य अपना

प्रभु देता है मन में शक्ति अपार
रोते हो फिर क्यों तुम आज

छिपी हुई है ब्रह्मांड की शक्तियां सारी
क्यों रोते हो आंख में हाथ रख कर तुम

आओ चलो परिवर्तन लाए जग में
विश्व को एक नए आयाम में पहुंचाएं

मंत्र देता हूं जागृत करने की शक्ति
संकल्प संकल्प संकल्प शक्ति

करें समर्पित अपनी शक्ति सारी
होती है नतमस्तक देवता की शक्ति सारी

करें चमत्कार धैर्य और अनुशासन से आज
प्रकृति का मंत्र है यह आज

आवाहन करता हूं लोगों से आज
खड़े हो अधर्म के खिलाफ आज

रचनाकार :- विनय कुमार पटेल

   8
1 Comments

Varsha_Upadhyay

16-Sep-2023 08:20 PM

👏👌

Reply